रेकी कर वाहन व नकदी लूटने व चोरी करने वाली शातिर गैंग का बदमाश गिरफ्तार

0
161
A rogue of a vicious gang that used to loot and steal vehicles and cash after doing recce has been arrested
A rogue of a vicious gang that used to loot and steal vehicles and cash after doing recce has been arrested

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रैकी कर वाहन व नगदी लूटने व चोरी करने वाली शातिर गैंग के एक बदमाश को धर—दबोचा है। वहीं शेष तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित काम मांगने व्यवसायी के पास जाकर जानकारी कर रेकी व पीछा कर लूटपाट और चोरी करते है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रैकी कर वाहन व नगदी लूटने व चोरी करने वाली शातिर गैंग के शातिर बदमाश मोहम्मद अमन इस्लाम उर्फ अमन निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित मोहम्मद अमन इस्लाम उर्फ अमन ने कपड़ों का काम किया था उसके बाद काम छोड़ दिया और दूसरी जगह काम करने लग गया।

अमन व उसके दोस्त रईस, तौहीद व अनस को घूमने फिरने और रात्रि में क्लब में जाकर मौज मस्ती करने का शौक था । लेकिन पैसे नहीं होने पर व्यापारी की रेकी कर उसका पीछा कर जवाहर नगर से उसकी एक्टिवा स्कूटी व उसमें रखे नगदी 2.80 लाख रुपये चोरी कर ले गये। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here