आमेर किले पर शाही नजारा: हाथियों ने किया सैलानियों का स्वागत

0
91

जयपुर। नववर्ष 2026 के अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार नजर आई। नए साल की शुरुआत पर आमेर किले पर सजे-धजे हाथियों ने देसी-विदेशी सैलानियों का शाही अंदाज में स्वागत किया, जिससे पर्यटन स्थलों पर खासा उत्साह देखने को मिला।

आमेर किले पर हाथियों को रंगोली से सजाकर, विशेष आभूषण और पोशाक पहना कर उनके शरीर पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और नववर्ष की शुभकामनाओं के संदेश लिखे गए। हाथियों के इस अनूठे और पारंपरिक स्वागत से पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आए। सैलानियों ने हाथियों के साथ फोटो और सेल्फी लेकर इन यादगार पलों को अपने कैमरों में कैद किया।

हाथियों ने बढ़ाया आमेर का शाही आकर्षण

हाथी पालक आसिफ खान ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर आमेर के सभी हाथियों को विशेष रूप से सजाया गया। हाथी स्टैंड पर सजे-धजे हाथियों ने पर्यटकों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। देसी-विदेशी सैलानियों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उत्साह के साथ आमेर भ्रमण किया।

पर्यटकों की पहली पसंद बना आमेर

वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि नववर्ष 2026 पर जयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटकों का सबसे अधिक रुझान ऐतिहासिक इमारतों और किलों की ओर रहा। आमेर महल में सुबह से ही भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

आमेर महल के अलावा हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी और आमागढ़ लेपर्ड सफारी सहित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

जंगल सफारी और वन्यजीव बने आकर्षण

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर और लेपर्ड सफारी में वन्यजीवों की अठखेलियों और प्राकृतिक सौंदर्य ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। सैलानियों ने वन्यजीवों की गतिविधियों को अपने कैमरों में कैद किया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आमेर रोड पर जाम

पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। आमेर रोड पर सुबह से ही पर्यटक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यातायात दबाव बढ़ा। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here