चार फीट गहरे बरसाती नाले में पच्चीस बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी

0
189
A school bus carrying 25 children overturned in a four feet deep rain drain
A school bus carrying 25 children overturned in a four feet deep rain drain

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना इलाके में स्थित चांदोली गांव का बुधवार सुबह चार फीट गहरे बरसाती नाले में पच्चीस बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस पलट गई। इस हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर उन्हें बचाने आए। लोगों ने बस में चढ़कर बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। एक घंटे में सभी बच्चों को रेस्क्यू कर लिया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।

एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित चांदोली गांव का बुधवार सुबह चार फीट गहरे बरसाती नाले में स्कूली बच्चों से भरी नारायण स्कूल की बस टस्कोला (कोटपूतली) जा रही थी। इस दौरान बस चार फीट गहरे बरसाती नाले में पानी की रपट से फिसलकर पलट गई। बस पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा,तब तक आसपास के लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर घर भेज दिया था। वहीं बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here