जयपुर। करधनी थाना इलाके में पीड़ित पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नाबालिग के बयनों के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा पड़ोसी युवक उसे डरा-धमका कर बाइक पर बैठा कर अपहरण कर ले गया और एक मकान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जाने से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित छात्रा घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंच मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट हुई है।
मिलने का झांसा दे युवती से दुष्कर्म
विद्याधर नगर थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने युवती से दोस्ती कर उसे मिलने के बहाने बुलाया और डरा-धमका कर उसके दुष्कर्म किया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि भट्टा बस्ती इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी से उसकी कुछ समय पहले ही मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों की लगातार फोन पर बात होने लगी । 30 अगस्त को आरोपी ने मिलने का झांसा देकर उसे विद्याधर नगर स्थित पार्क में बुलाया और मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
जिसके बाद आरोपी उसे डरा-धमका कर होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीड़ियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी की रोज-रोज की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।