श्री शिला माता प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ा श्रद्धा का सागर

0
170

जयपुर। राजधानी जयपुर में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां श्री नीलकंठ महादेव एवं दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ई-ब्लॉक दादू दयाल नगर कल्याणपुरा, सांगानेर (जयपुर) में श्री शिला माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोहबड़े ही भक्तिभाव और हर्षोल्लास के आयोजन किया गया। जहां सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंगल कलश यात्रा, मंडल पूजा, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अनुष्ठानों के साथ वातावरण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर एमएस नरूका, एमएस भाटी, पवन चौहान, सुनीता सैनी, काजल सैनी, शीला चंद्रन, भीम सिंह कासनियां, पंडित राजेंद्र शर्मा और राजेंद्र सैन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और भक्ति की भावना को सशक्त बनाना था। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि भक्ति और सहयोग से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक सौहार्द का संचार संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here