जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे टीचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी हासिल की थी। जिसके खुलासे के बाद आरोपी फरार हो गया और दो साल तक अपने ठिकाने बदल कर फरारी काटता रहा। जिसके बाद एसओजी ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से फरारी काटने व सहयोग करने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया की राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सीनियर टीचर सेकंड ग्रेड के कॉम्पिटिशन परीक्षा वर्ष-2022 में आयोजित की गई थी। कई मामले फर्जी सामने आने पर एसओजी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर एग्जाम में बैठे कैंडिडेट्स की जांच की जा रही थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सम्पत लाल माली (28) निवासी चितलवाना जालोर ने दोनों विषय की परीक्षा खुद नहीं दिए हैं। अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम पास कर गवर्नमेंट जॉब हासिल की है।
डमी कैंडिडेट के जरिए धोखाधड़ी कर सीनियर टीचर (साइंस विषय) के पद पर आरोपी चयनित हो गया था। एसओजी में मामला दर्ज होने का पता चलने पर आरोपी संपत लाल माली फरार हो गया। लंबे समय से फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसओजी की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम रखा गया था। एसओजी टीम ने फरार इनामी बदमाश संपत लाल को बुधवार रात दबिश देकर धर-दबोचा। फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ आगे की जांच की जा रही है।




















