जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में घर में अकेला पाकर पड़ोसी युवक ने छह वर्षीय की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी भाग निकला। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग पड़ोसी को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि शिप्रापथ की रहने वाली छह वर्षीय की बच्ची के साथ नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। जहां मंगलवार को बच्ची के माता-पिता उसे घर पर छोड़कर मजदूरी करने गए थे। पीछे से घर में मासूम को अकेला पाकर 17 वर्षीय का आरोपी पड़ोसी पहुंच गया। डरा-धमकाकर आरोपी नाबालिग पड़ोसी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की। शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वहां से भाग गया। देर शाम परिजनों के पहुंचने पर मासूम रोती मिली।
पीडिता को चुप करवाकर पूछने पर आरोपी पड़ोसी की करतूत बताई। बच्ची के साथ दुष्कर्म का पता चलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को लोगों ने सूचना दी। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर तुरंत शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का पता चलने पर आरोपी नाबालिग पड़ोसी घर से भाग निकला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर देर रात आरोपी को पकड़ लिया।