स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा एक तस्कर गिरफ्तार

0
65

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 24.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो जब्त की गई स्मैक को बेचने के लिए सुनसान जगह खड़ा होकर ग्राहक की इन्तजार कर रहा था। जिसके पास से परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बाइक भी जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 24.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित 40 वर्षीय इमरान खान निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित जयपुर शहर में काफी समय से अलग-अलग स्थानों पर स्मैक बेचता है और जहां वह स्मैक बेचता है। सबसे पहले सूनसान जगह को चिन्हित करता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here