अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाला एक तस्कर गिरफ्तार

0
135

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 8.57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 18 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर शाहरुख खन उर्फ शाहरुख हड्डी निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से कार्रवाई के दौरान 8.57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 18 हजार रुपये की नगदी जब्त की है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

बाल अपचारी ने दूसरे बाल अपचारी के भाई को डरा धमका कर ऑनलाइन डलवाए रुपए

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह में बंद एक बाल अपचारी ने दूसरे बाल अपचारी के भाई को डरा धमका कर ऑनलाइन रुपए डलवा लिए। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बनवारी लाल कर रहे है। मामला ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह में सजा काट रहे एक बाल अपचारी ने दूसरे बाल अपचारी के भाई को 9 दिसम्बर को फोन कर डराया धमकाया और फिर उससे ऑनलाइन 500 रुपए डलवा लिए। इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार डरा धमका और रुपए मांग रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here