तेज रफ्तार कार ने डंपर को मारी जोरदार टक्कर, कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार

0
116

जयपुर। सोडाला थाना इलाके में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मारते हुए करीब करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके बाद कार में बैठे दम्पति के हाथ -पांव फुल गए और घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। डंपर और कार की जोरदार टक्कर के बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया।

एक्सीडेंट थाना साउथ में तैनात हेड कांस्टेबल हरिनारायण ने बताया कि शनिवार देर रात करीब सवा 11 बजे सोडाला चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वैशाली नगर निवासी कार सवार दम्पति घबरा गए। गनीमत रहीं की कार सवार दम्पति को चोट नहीं आई। लेकिन इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है की डम्पर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में लगा हुआ है और डस्टर भरकर सोडाला की ओर जा रहा था।इसी दौरान अचानक से साइड दबने के कारण हादसा हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर जांच शुरु कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 10 मिनट बाद यातायात सुचारु करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here