जयपुर। सदर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार टक्कर से युवक छह फीट तक उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के समय वह अपने घर के बाहर खड़े होकर दोस्त से बातचीत कर रहा था। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में हसनपुरा सदर निवासी इरफान अली (22) घायल हो गया। जो अपने घर के बाहर खड़ा होकर दोस्त से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला शोएब तेज रफतार कार दौड़ाते हुए लाया और रोड किनारे खडे इरफान को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि वह छह फीट तक उछलकर दूर जा गिरा। वहीं हादसे के बाद शोएब मौके से कार लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल इरफान को संभाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।