तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर रिंग रोड से नीचे गिरी, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

0
157
A speeding car lost control and fell down from the ring road
A speeding car lost control and fell down from the ring road

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा थाना इलाके में प्रहलादपुरा के पास शनिवार देर रात हुआ। रविवार दोपहर को अंडरपास में भरे पानी में क्षतिग्रस्त कार उलटी पड़ी दिखाई देने पर लोगों ने कार देखकर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल कर कार में फसे सातों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज वर्मा,एसीपी चाकसू सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रिंग रोड से नीचे अंडरपास में भारी जलभराव होने के कारण कार नाले में पलट गई।

एसीपी चाकसू सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु (36) और बेटे रुद्र (14 महीने) और फुलियाकलां (भीलवाड़ा) निवासी उनके रिश्तेदार अशोक वैष्णव उर्फ कालूराम (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटे रोहित (23) और पोते गजराज (3) की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके घर लौट रहे थे। इस दौरान यहां यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

थानाधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि शिवदासपुरा इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद रिंग रोड से 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई। पुलिस ने बताया कि रिंग रोड पर डिवाइडर के बीच करीब 20 फीट खाली जगह है। इसके बीच में से कार नीचे पानी में गिरी थी। हादसा इतना भीषण था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला,लेकिन कार में सवार सभी सात लोग मृत पाए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here