जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारता हुआ निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और साथ ही पुलिस टीम कार सवार व्यक्ति की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार कालवाड पुलिया के ऊपर एक्सप्रेस हाईवे झोटवाड़ा में एक तेज रफ्तार कार के चालक ने एक पैदल चल रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दिया। जिससे अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसएमएस अस्पताल ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क दुर्घटना थाना पुलिस (पश्चिम) की ओर से मामले की जांच की जा रही है।