तेज रफ्तार कार ने आएएस प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र को कुचला

0
91

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने आएएस प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र कुचल दिया और हादसे के बार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और राहगीर को टक्कर मार कर फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि बरकत नगर चौराहे के पास लक्ष्मी स्वीट्स के सामने तेज रफ्तार कार ने पहले तो चार वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार सुनील (23) चुरु निवासी को कुचल दिया। जिससे सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई मनफूल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक सुनील जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह ट्रेन से जयपुर आया था और बाइक कैब से गोपालपुरा स्थित अपने पीजी जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में एक महिला समेत तीन लोग बैठे हुए थे।

वीडियो की समेत कई परीक्षाएं पास कर चुका था सुनील

मनफूल ने पुलिस को बताया कि सुनील पढ़ाई में काफी होशियार था और वीडीओं सहित कई परीक्षाएं पास कर चुका था। मृतक सुनील दो बार आरएएस प्री की परीक्षा भी पास कर चुका था और जयपुर में रहकर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए सुनील गांव आया था और परीक्षा की तैयारी के लिए ही जयपुर लौट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here