जयपुर। ज्योति नगर थाना क्षेत्र में विधानसभा के सामने मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार थार वाहन ने एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,वाइट कलर की थार राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से विधानसभा की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त थार को जब्त कर लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू की।
मामले की जांच कर रहे कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि थार में दो लोग सवार थे, जिनमें चालक भरत और एक महिला शामिल थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भरत अजमेर का निवासी है और राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र है। जिस थार से दुर्घटना हुई, वह वाहन उसके परिवार का बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर चालक का परिवार भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार रात के समय विधानसभा के अमर जवान ज्योति क्षेत्र में मेले जैसा माहौल था और बड़ी संख्या में लोग रील व वीडियो बना रहे थे। प्रारंभिक रूप से एक वाहन से हुई टक्कर के बाद आपसी बातचीत के जरिए वाहन मरम्मत को लेकर सहमति बन गई थी।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।



















