तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला

0
257

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस सहित सड़क दुर्घटना थाना (पश्चिम) मौके पहुंची और क्षत-विक्षत को शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया हादसा मंगलवार सुबह एक्सप्रेस हाईवे दो सौ फीट पर हुआ था। जहां अजीतगढ़ जिला सीकर हाल बगरू निवासी सचिन सेठी (18), जो फर्नीचर का काम करता है। मंगलवार सुबह किसी काम से बाइक से जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। इस हादसे में सचिन सेठी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया कर परिजनों को सूचना दी गई। जहां दिन में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों हवाले कर दिया। वही पुलिस घटनास्थल सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here