तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा

0
211

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में स्थित वंदे मातरम सर्किल के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया । वहीं सूचना पर सडक दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां दिन में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना (दक्षिण) कर रही है।

सड़क दुर्घटना थाना (दक्षिण) एएसआई गिरधारी लाल मीणा ने बताया कि स्कूटी सवार युवक यश जनयानी (22) निवासी मालवीय नगर बुधवार सुबह साढे बजे वंदे मातरम सर्किल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे ट्रक्कर मार दी। इस हादसे में यश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

एएसआई मीणा ने बताया कि हादसे में मरने वाले युवक के मोबाइल में मिले नंबरों से परिवार को घटना की जानकारी दी गई और शव को 108 एंबुलेंस की मदद से जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया गया। सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here