तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत

0
226

जयपुर। सेज थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।

पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। कलवाडा में अजयराजपुरा रोड के मुख्य बाजार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक बाइक सवार को कुचलता हुआ आगे निकल गया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here