जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस स्टैंड से रीको औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाते समय शनि मंदिर से पहले जांगिड़ कृषि फार्म के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों पर सवार चार मजदूर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय वहां मौजूद कुछ राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कालाडेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया। रास्ते में हालत बिगड़ने पर घायलों को चौमू के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घायलों में से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी विपिन कुमार शर्मा (41) की एसएमएस अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं पश्चिम बंगाल निवासी राकेश विश्वास (35) ने चौमू के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।



















