राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम में बही भक्ति की रसधार

0
294
A stream of devotion flowed in the Rajasthan Police Academy Stadium
A stream of devotion flowed in the Rajasthan Police Academy Stadium

जयपुर। राजथान पुलिस दिवस समारोह को मनाए जाने का सिलसिला गुरुवार की शाम भी बदस्तूर जारी रहा। राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम प्रांगण में सजा-धजा स्टेज और उस पर एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने हर किसी की धड़कने बढ़ा दी। हर्ष और आनंद से विभोर दर्शकों ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के 76वें समारोह की खुशनुमा अंतिम सांझ का भरपूर आनंद तो लिया ही, बड़े खाने के आयोजन में लजीज व्यंजनों की खुशबू और ज़ायके का स्वाद लेकर स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन भी किया।

संगीतमय वातावरण में राहगीर उर्फ सुनील कुमार गुर्जर का कविता पाठ व गायन अनूठा रहा, वहीं अशोक शर्मा ब्रज होली मंडली डीग भरतपुर ने भी समां बांधा। कार्यक्रम में रौनक और मोहित एंड पार्टी का इंस्ट्रूमेंट वादन तथा मधु भाट के राजस्थानी एवं बॉलीवुड गायन ने उपस्थित जनसैलाब को गुनगुनाने व झूमने पर मजबूर किया। राकेश शर्मा एंकर व मिताली गर्ग के शानदार मंचन के साथ ही फोर्थ आरएसी बैंड प्लाटून के गायन ने भी खूब रिझाया। तमूरा झम झम बाजे… राधे-राधे आदि बृज रस के भक्तिमय भजनों, बृज के रसिया, बाँके बिहारी की होली गीतों पर गायन, वादन और नृत्य की मधुर धुनों ने रामभक्ति और कृष्ण के प्रेमरस से आध्यत्मिक उल्लास को सराबोर कर दिया।

गौरतलब है कि पूरे प्रदेशभर में 76वें गौरवशाली राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक व धूमधाम से आनंदपूर्वक मनाया जा रहा है। गीतों की धुनों पर कर्णप्रिय लय और ताल की मधुर संगत ने आगन्तुक दर्शकों, देशी-विदेशी पावणों, मौजूद पर्यटकों, जवानों, पुलिस अधिकारीगण व उनके परिवारजनों सहित सबके दिल बाग-बाग कर डाले।

कार्यक्रम के दौरान सांसद मंजू शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, आयुक्त जयपुर पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ एवं पुलिस के आला अधिकारियों व सेवानिवृत अधिकारी भी सपरिवार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here