जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में अज्ञात सिरफिरे ने स्ट्रीट डॉग के चारों पैर बांध कर उसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर फेंक दिया। जिससे डॉग कंरट की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने और विधुत विभाग की टीम ने विधुत आपूर्ति ठप कर डॉग के शव को नीचे उतारा और गड्डा खोद कर उसे दफना दिया।सूचना पर डॉग का मालिक भी मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित जयसिंहपुरा निवासी राधेश्याम ने स्ट्रीट डॉग पाल रखा था। गुरुवार देर रात अज्ञात सिरफिरे ने स्ट्रीट डॉग के चारों पैर बांध कर बीस फीट ऊंचाई पर लगे विधुत ट्रांसफॉर्मर पर फेंक दिया। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलते हुए देखी। पास जाकर देखा तो डॉग का शव लटका हुआ दिखाई दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी विधुत विभाग को दी। विधुत विभाग ने करीब 15 मिनट विद्युत आपूर्ति ठप करने के बाद डॉग के शव को नीचे उतारा। जिसके बाद पीड़ित राधेश्याम ने डॉग के शव को दफना दिया। पुलिस ने राधेश्याम की शिकायत पर अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।




















