9 ग्राम 6 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार

0
38
A supplier arrested with 9 grams 6 milligrams of smack
A supplier arrested with 9 grams 6 milligrams of smack

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 9 ग्राम 6 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित कई समय से कानोता,बस्सी और ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के छात्रों को स्मैक की सप्लाई कर रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर कालू सांसी (30) निवासी नया बगराना कानोता को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को उसके पास से 8 ग्राम 6 मिलीग्राम स्मैक जब्त किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसके पिता बीमार रहते हैं और पैसे की जरूरत थी। इसके कारण वह करीब 5-6 महीने से स्मैक की सप्लाई कर रहा था। वह यह स्मैक बगराना निवासी सन्नी मालावास से 3 हजार 500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लेकर आता है। इसे पुड़िया में डाल कर अलग-अलग जगहों पर बेचा करता था। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here