भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट और अफीम के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार

0
213
A supplier arrested with huge quantity of illegal doda post and opium
A supplier arrested with huge quantity of illegal doda post and opium

जयपुर। कोतवाली,संजय सर्किल ,करणी विहार थाना और जिला स्पेशल टीम (उत्तर) डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट और अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 32.697 किलोग्राम डोडा पोस्त पाउडर,6.500 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका, 405 ग्राम अफीम,साढे 41 हजार रुपये सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन,पैंकिंग थैलिया, इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कोतवाली,संजय सर्किल ,करणी विहार थाना और जिला स्पेशल टीम (उत्तर) डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सुनील गोदारा निवासी लोहावट जिला फलोदी हाल पांच्यावाला करणी विहार को संघी जी की गली चौड़ा रास्ता से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने 2.297 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित यह मादक पदार्थ राजुराम खींचड निवासी लोहावट जिला फलोदी से खरीद कर जयपुर और उसके आसपास के इलाक में सप्लाई करता है।

हाल ही में उसने बडी मात्रा में डोडा पोस्त पांच्यावाला करणी विहार स्थित मकान में छुपा रखी है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से 30.400 किलोग्राम डोडा पोस्त पाउडर,6.500 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका,405 ग्राम अफीम, मिक्सी, साढे 41 हजार रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन,पैंकिंग थैलिया, इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here