जयपुर। जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करधनी थाना पुलिस ने चरस सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करधनी थाना पुलिस ने चरस सप्लायर दीपक जोशी निवासी सुजानगढ़ जिला चुरू को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जब्त की है। आरोपित दीपक जोशी से पूछताछ में सामने आया है कि वह सुजानगढ़ में हुए बाबू खां हत्याकांड में 2016 में जेल गया था और जून 2023 में सात साल की सजा काट कर जेल से बाहर आया था। आरोपित दीपक यह अवैध मादक पदार्थ चरस पुरानी दिल्ली से लाकर राजस्थान में सप्लाई करता है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बारे में पूछताछ कर रही है।




















