जयपुर। बगरू इलाके में बाइक से मंगलवार को खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहे चाचा-भतीजे को गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना (पश्चिम)कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई छोटे लाल ने बताया कि नागौर जिले के जायल हाल चिराटा गांव बगरू निवासी मुकेश (33) अपने भतीजे दीपेश (18) मंगलवार सुबह खरीदारी करने के लिए घर से बाइक लेकर बगरू बाजार की ओर से जा रहे थे। इसी दौरान बगरू रीको एरिया में सारण धर्मकांटा के पास ट्रक टैंकर ने गलत दिशा में आ रही उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद टैंकर को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल हालत में चाचा-भतीजे को बगरू सीएससी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।