ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत

0
318

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में सोमवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। हादसे में भाई के मामूली चोट आई है और मां चोटिल होने से बाल-बाल बच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार वह अपनी मां-भाई के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।

थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से तुंगा निवासी लक्की मीणा की मौत हो गई। जो सोमवार दोपहर वह अपनी मां ममता मीणा और भाई आर्यन के साथ जा रहा था। जगतपुरा में सीबीआई फाटक स्थित रेलवे ट्रेक पार करते समय लक्की और उसका भाई आर्यन चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से मां ममता मीणा बाल-बाल बच गई।

हादसे में लक्की की मौत हो गई। वहीं ट्रेन की टक्कर लगने से भाई आर्यन मामूली चोटिल हो गया। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और े शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। इधर घायल आर्यन का प्राथमिक उपचार करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here