जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में बरसाती नाले में तीन माह का भ्रूण पड़ा मिला। जिसके बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया थाना इलाके में स्थित प्रेम कॉलोनी पानीपेच पर बरसाती नाले में तीन महीने का मानव भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने प्रेम कॉलोनी निवासी लियाकत अली की शिकायत पर अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।