जयपुर। जयपुर -आगरा हाईवे पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार टालल्स से भरा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और ढ़ाबे पर खड़ी कार को टक्कर मारते हुए पलटी खा गया। हादसे में ट्रेलर चालक ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन पूरे रोड पर टाइल्स बिखर गई और चूर-चूर हो गई। जिससे हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को सीधा करवा साइड में खड़ा करवा टाइल्स से फेले मलवे को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। हादसे के बाद जयपुर -आगरा हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मुख्य राज्य मार्ग पर लम्बा जाम लग गया।
थानाधिकारी मुनेंद्र ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे कानोता नदी के पास टाइल्स से भरा ट्रेलर बस्सी की ओर जा जा रहा था। इसी दौरान शर्मा ढ़ाबे के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के केबिन के पीछे वाली कनेक्टिंग लिंग टूट गई और ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रेलर का पीछे वाला हिस्सा पलटी खा गया और उसमें रखी टाइल्स रोड पर बिखर गई। ट्रेलर का आगे वाला हिस्सा भी अनियंत्रित होकर एक ढाबे के बाहर खड़ी बोलेरो कार से टक्करा गया और पलटी खा गया। ट्रेलर चालक ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई।




















