जयपुर। अविभाजित भारत के युवा क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस गुलाबी नगरी जयपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। भारतीय सिंधु सभा के ईश्वर मोरवानी ने बताया कि विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतों के सहयोग से जयपुर के 35 से अधिक स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सिंधी समाज के साथ अन्य समाजों के लोग भी शामिल हुए और 19 वर्षीय वीर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सिंधी कॉलोनी, राजा पार्क में पूज्य सिंधी पंचायत, अमरलाल साहब मंडल एवं अमर शहीद कालाणी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विराट हिंदू सम्मेलन एवं बलिदान दिवस समारोह हुआ। कार्यक्रम में संत मोनू राम (अमरापुर दरबार) ने बच्चों में देशप्रेम और सनातन जीवन मूल्यों—सत्य, अहिंसा, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष—के संस्कार देने पर जोर दिया।
पुरसना राम साहब मंडल के मुकेश साध ने गीता और रामायण के अध्ययन का आह्वान करते हुए कहा, “हेमू कालाणी का जीवन छोटा सही, संकल्प महान था—देश प्रथम, यही उनकी पहचान थी।” उन्होंने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को ओजपूर्ण बनाया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के पांच आधार—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी (आत्मनिर्भरता) और नागरिक कर्तव्य—पर प्रकाश डाला। चंद्र प्रकाश खेतानी, अधिवक्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा ही हेमू कालाणी को सच्ची श्रद्धांजलि है। दीपशिखा पब्लिक स्कूल और श्री राम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता रही। मंच संचालन पूर्व पार्षद लेखराज जेसवानी ने किया।




















