रोड़ी से भरा ट्रोला पलटा: नीचे दबने से बाइक सवार की मौत

0
130

जयपुर। आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर ट्रोले के नीचे दबने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा नई माता मंदिर के पास हुआ। हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने रास्ता बंद कर धरना दिया।

पुलिस के अनुसार जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रोड़ी से भरे ट्रोला के नीचे बाइक सवार के दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। यहां मुआवजा देने की मांग पर धरने पर बैठ गए। हादसा शनिवार सुबह 9.15 बजे नई माता मंदिर के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि ट्रॉला यू-टर्न ले रहा था, जिसे देख पेटला की ढाणी पीली की तलाई निवासी मृतक बाबूलाल सैनी (33) साइड में खड़ा हो गया और इसी दौरान ये हादसा हो गया। मृतक बाबूलाल सैनी मजदूरी का काम करता है। वह सुबह अपने घर से जयपुर जाने के लिए निकला था। घर से तीन किलोमीटर ही एक यू-टर्न पड़ता है। रोड़ी से भरा ट्रोला जयपुर की तरफ से आ रहा था और दोबारा यू-टर्न लेकर जयपुर की तरफ मुड़ रहा था।

इस बीच बाबूलाल ने जब ट्रोले को यू-टर्न लेते देखा तो वो सड़क के किनारे एक तरफ खड़े हो गए और ट्रॉला के निकलने का इंताजर करने लगे। इसी दौरान टर्न लेते समय ट्रोला पलट गया। जैसे ही रोडी से भरा ट्रोला गिरा तो तेज धमाके की आवाज आई। आवाज सुनकर लोग भागे। नीचे बाइक फंसी हुई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

इस पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाबूलाल को बाहर निकाला। इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई लालाराम सैनी ने बताया कि इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना दी। इस पर परिजन करीब 9.30 बजे मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचे तो पता चला कि उनके चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

बाबूलाल के परिवार में मां-पत्नी और तीन बच्चे हैं। वहीं बाबूलाल के परिजन और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। वे हाईवे पर जगह-जगह बने कटों को बंद करने ,मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here