जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में स्थित टोल के पास खड़े एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस टैंकर के पीछे लगे बम्पर टूट गए। वहीं ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर फंस गया।
फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
थानाधिकारी सुनील गोदारा ने बताया कि दीपावली के दिन सोमवार सुबह दौलतपुरा टोल से 200 मीटर पहले गैस का टैंकर खड़ा था। टैंकर को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। गैस टैंकर की सुरक्षा के लिए लगाए गए सभी बंपर क्षतिग्रस्त हो गए।
बंपर की टक्कर से ट्रक की स्पीड काफी कम हो गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गैस टैंकर गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक ड्राइवर नींद में था। फायरमैन मौके पर पहुंचे और गैस टैंकर ड्राइवर से गैस लीकेज की जानकारी लेकर ट्रक में फंसे हुए चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।