जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से सदाबहार अभिनेता देव आनंद के जन्मदिन के अवसर पर ‘जयपुर देव फेस्टिवल एंड क्विज़’ का आयोजन हुआ, जिसमें सिनेमा, संगीत और नृत्य की रंगारंग छटा देखने को मिली। इस मौके पर कार्यक्रम में जयपुर के 22 कॉलेजों की लगभग 800 छात्राओं ने भाग लेकर सिनेमा और संगीत की अनोखी यादें ताज़ा कीं। कार्यक्रम की थीम ‘वूमेन एम्पावरमेंट’ रही जिसके तहत प्रतिभागियों ने देवानंद की फिल्मों के सदाबहार गीतों पर 24 शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को यादगार बना दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
क्विज़, संगीत और नृत्य से गुलजार हुआ देव फेस्टिवल
रंगायन सभागार में आयोजित देव फेस्टिवल म्यूज़िकल क्विज़ शो का उद्घाटन श्री रवि जैन, आईएएस ने किया। 800 से अधिक उत्साही छात्राओं की भीड़ के बीच मंच तक पहुँचना कठिन होने पर उन्होंने देव आनंद की शैली में मुस्कराते हुए घोषणा की – “देव फेस्टिवल उद्घाटित हुआ!”
वरिष्ठ लेखा अधिकारी बिंदु भोभरिया व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शो की विशेषता 22 महाविद्यालयों की 22 उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियाँ रहीं। महिला सशक्तिकरण और देव आनंद पर आधारित क्विज़ शो में रोचक व हास्यास्पद प्रश्नों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन डॉ. महेंद्र सुराना, पूर्व आईएएस ने किया। उनकी रोचक एंकरिंग और सजीव प्रस्तुति ने पूरा माहौल सरगम और उत्साह से भर दिया। संगीत से सजे क्विज़ शो में प्रतिभागियों ने देव आनंद के जीवन, फिल्मों और उनके अमर गीतों से जुड़े सवालों के जवाब देकर दर्शकों को रोमांचित किया।
रंगायन सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब कॉलेज छात्राओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। गीत-संगीत और नृत्य की लहरियों ने देव आनंद की यादों को जीवंत कर दिया। यह आयोजन न केवल देव आनंद की जयंती को यादगार बनाने वाला रहा, बल्कि इसमें महिला प्रतिभाओं की भागीदारी ने इसे और भी खास बना दिया। यह कार्यक्रम कला, संगीत और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।