दुपहिया वाहन चुराने वाला एक वाहन चोर गिरफ्तार

0
347

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन (बाइक) चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी हरिशचंद सोलंकी ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर जितेन्द्र कुमावत निवासी माधोराजपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

दो वाहन चोर आए पुलिस गिरफत में

वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस ने बाइक चुराने वाले दो वाहन चोरों को पकड़ा है और उनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि बाइक चुराने वाले राहुल निवासी मालवीय नगर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास के एक चोरी की बाइक बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here