शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश

0
78

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों की नकदी समेत लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। शातिर नकबजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला के वेश में वारदात को अंजाम दिया है। ताकी सीसीटीवी फुटेज से बचा जा सकें। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि गत 7 सितम्बर को परिवादी दीपक राघव ने घर में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम घटना वारदात स्थल से लेकर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

महिला के वेश में नजर आए आरोपी

पुलिस की विशेष टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक महिला के कपड़े और दुसरा आरोपी बैडशीट ओढे नजर आया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपियों को डिटेन कर दबिश दी। पुलिस दबिश में वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी जीतराम उर्फ जीतू खटीक (23) खटिको का मोहल्ला लाम्बा ,टोडारासिंह ,टोंक हाल राजीव आवास योजना ,कीरो की ढाणी, मुहाना निवासी व सह अभियुक्त राजा सिंह (22) पुत्र प्रभु सिंह, मोतिहारी बिहार , हाल प्रधान वाटिका सुमेर नगर ,मुहाना निवासी को पुलिस ने दबोच लिया।

तरीका -ए -वारदात

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी झुग्गी झोपड़ियों में रहते है और नशे के आदि है। जो वारदात को अंजाम देने के बाद अपना स्थान बदलते रहते है। शातिर नकबजन दिन में सूने मकानों की रेकी करते है और रात में नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है। सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए आरोपी महिलाओं के कपड़े पहन कर वारदात को अंजाम देते है । जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकें। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चोरी के माल का बटवारा कर उन्हे ओने-पौने दामों में बेच देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here