दहशत फैलाकर अवैध वसूली करने वाली ‘किलर गैंग’ का शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार

0
88
A vicious gangster of the 'killer gang' who used to spread terror and extort money arrested
A vicious gangster of the 'killer gang' who used to spread terror and extort money arrested

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाकर अवैध वसूली करने वाली ‘किलर गैंग’ के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पिछले कई महीने से हत्या के प्रयास के दो मामलों में आरोपी गैंगस्टर फरार चल रहा था। पुलिस जानकारी में सामने आया कि दोस्तों के साथ मिलकर बनाई ‘किलर गैंग’ दहशत फैलाकर अवैध वसूली का काम करती थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाकर अवैध वसूली करने वाली ‘किलर गैंग’ के मास्टरमाइंड मुज्जमिल (30) निवासी हसनपुरा सदर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर मुज्जमिल ने दर्जनभर से अधिक दोस्तों के साथ मिलकर ‘किलर’ नाम रखकर गैंग बनाई और ‘किलर गैंग’ का काम दहशत फैलाकर होटलों से अवैध वसूली करना है।

जुलाई-2024 में गैंग के बदमाशों ने विधायकपुरी इलाके में स्थित एक होटल में तोड़फोड़ करने के साथ जानलेवा हमला किया। इसे अलावा सितम्बर-2024 में एमआई रोड पर विरोधी गैंग से झगड़े में जानलेवा हमला किया। जिसमें एक कार को आग लगाकर जला दिया। पिछले करीब 9 महीने से वांछित गैंगस्टर मुज्जमिल की पुलिस तलाश कर रही थी। विधायकपुरी थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी गैंगस्टर मुज्जमिल को रविवार रात धर-दबोचा। हिस्ट्रीशीटर मुज्जमिल के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here