राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार

0
282

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए बाइस मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे के लिए शहर में कई मोबाइल लूट की वारदात कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर मोबाइल लुटेरे वसीम कुरैशी निवासी माणक चौक जयपुर हाल खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी आरोपी वसीम कुरैशी कई वारदात कर चुका है।

थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि 6 फरवरी को परिवादी प्रदीप कुमार सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि 31 जनवरी को गोनेर तिराहा पर अपने घर जाने के लिए खड़ा था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक लडका आया और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन कर भाग गया। पीड़ित के पास आरोपी लुटेरे के बाइक नम्बर थे पीड़ित ने पुलिस को आरोपी के बाइक नम्बर आरजे 59 सीए 5210 था। इस पर पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर टीम गठित की गई टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कराये।

इस पर पुलिस ने आरोपी के हुलिए के आधार पर चिन्हित किया और आरोपी वसीम कुरैशी को बाइक के साथ वारदात से पहले पकड़ा। इस पर आरोपी से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने बाईस मोबाइल फोन रिकवर किये। वहीं आरोपी वसीम ने पूछताछ में बताया कि नशे के लिए वह इस तरह की वारदात करता हैं। मोबाइल को सस्ते दामों पर लोगों को बेच दिया करता हैं। पुलिस पूछताछ में कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here