मकानों-थडियों के ताला तोड़कर चोरी करने वाली गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार

0
258
A vicious thief belonging to the gang involved in breaking the locks of houses and thefts arrested
A vicious thief belonging to the gang involved in breaking the locks of houses and thefts arrested

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकानों और थडियों के ताला तोड़कर चोरी करने वाली गैंग के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की बाइक,दो सिलेंडर,मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकानों और थडियों के ताला तोड़कर चोरी करने वाली गैंग के शातिर चोर अनिल कुमार योगी उर्फ बंटी निवासी मनोहरपुर जयपुर हाल ब्रहमपुरी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की बाइक,दो सिलेंडर,मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किए है।

आरोपी अनिल कुमार योगी उर्फ बंटी शराब पीने का आदि है तथा उसके अन्य साथी भी शराब पीने के आदि है। इस गैंग का सरगना अनिल कुमार योगी उर्फ बंटी है। जिसके विरुद्ध पूर्व मे आठ प्रकरण चोरी व लूट के दर्ज हो रखे है। आरोपित अपने साथियो के साथ मिलकर दुपहिया वाहन चुरा लेते है तथा अपने साथी आरोपियों के सहयोग से देर रात्रि मे सड़क के किनारे सडको पर लगी थडियो के ताले तोड़कर थडियो मे पडा सामान चुराना तथा दिन मे खुले मकानो की रैकी कर नजर चुराकर हाथ मे आये सामान ,मोबाईल, पानी की मोटर या अन्य जो भी सामान नजरो के सामने आये चुराकर फरार हो जाते है।

इसी तरह दुकानो मे भी खुले गल्लो मे से नकदी चुराना इत्यादि वारदातो को अंजाम देते है। अब तक की पूछताछ मे गिरफ्तार शुदा आरोपी ने पुलिस थाना ब्रह्मपुरी सहित पुलिस थाना नाहरगढ़, सुभाष चौक, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, गलता गेट, शास्त्री नगर इत्यादि थानो मे करीब 15 से अधिक चोरी की वारदात करना स्वीकार की है। गिरफ्तार शुदा आरोपित से गहनता से पूछताछ जारी है साथ ही उसके अन्य साथी अपराधियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here