जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत मिलावट पंचायत समिति किशनगढ़-सिलोरा जिला अजमेर के ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह को परिवादी की पत्नी के नाम का पुश्तैनी पट्टा बनाने की एवज में 5 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी अजमेर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी के नाम का पुश्तैनी पट्टा बनाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह सात हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के नेतृत्व में रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया।
जिसमें 5 हजार 500 रूपये रिश्वत दिया जाना तय हुआ। इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कार्यवाही करते ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह को 5 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकडा।




















