जयपुर। जोधपुर के फलोदी में टेंपो ट्रैवल्स व खड़े ट्रक में जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक ट्रैवल्स से बीकानेर में स्थित कोलायत के दर्शन कर सूरसागर वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस (टेंपो ट्रैवलर) सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में 15 लोगों के मौत हो गई। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जिला अस्पताल भिजवाया । वहीं कुछ घायल का उपचार जारी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस में सवार सभी श्रद्धालु बीकानेर स्थित कोलायत के दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे। इसी दौरान फलोदी के मतोड़ा इलाके में टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े में जा घुसी
इस भीषण हादसे में 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कुछ श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों को एमडीएम असपताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।




















