पॉक्सो एक्ट में ग्यारह माह से वांछित चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
181
A wanted criminal, who had been absconding for eleven months under the POCSO Act and had a reward on his head, has been arrested.
A wanted criminal, who had been absconding for eleven months under the POCSO Act and had a reward on his head, has been arrested.

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में करीब ग्यारह महीने से वांछित चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से फरार काटने और उसका साथ देने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज राज ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 माह से पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे गोविंद सैनी उर्फ गोलू (25) निवासी बुहाना जिला झुंझुनू हाल गजसिंहपुरा नारायण विहार निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी लखन सिंह खटाणा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और 7 फरवरी 2025 को नाबालिक बच्ची को दस्तयाब कर लिया।

इसी दौरान आरोपी गोविंद सैनी उर्फ गोलू अपनी पहचान छुपाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जिसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित किया गया। विशेष टीम ने शनिवार को आरोपी को दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here