शिवसेना संगठन की राजस्थान इकाई में ठाकरे ब्रदर्स साथ आने से हर्ष की लहर : पदम जैन

0
304
A wave of joy in the Shiv Sena organization's Rajasthan unit as the Thackeray brothers come together: Padam Jain
A wave of joy in the Shiv Sena organization's Rajasthan unit as the Thackeray brothers come together: Padam Jain

जयपुर। शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि समस्त राजस्थान ही नहीं अपितु सम्पूर्ण हिन्दू धर्म प्रेमी बन्धुओं व शिवसैनिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई हैं। हिन्दू हृदय सम्राट, शिवसेना सुप्रीमों बालासाहेब ठाकरे साहेब के सपनों को साकार करने वाले शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे वर्षों बाद महाराष्ट्र व मराठी अस्मिता संरक्षण करने, देश व धर्म के विजय प्रतीक भगवा ध्वज को आगामी चुनावों में धधकती मशाल हाथों में लेकर जल, जमीन, वायु, शिक्षा, रोजगार जैसे विषयों को ध्यान रखते है जनहितार्थ एक हुए जोकि विरोधियों की कुनीतियों से त्रस्त जनता को मुक्ति के लिए मजबूत विकल्प बनकर तैयार है।

जिसका शिवसेना संगठन की सम्पूर्ण राजस्थान इकाई हार्दिक स्वागत व समर्थन करती हैं। शिवसेना संगठन आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ यह घोषणा करता है कि ठाकरे ब्रदर्स का साथ अब कभी नहीं छुटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here