जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक शातिर युवती ने इंस्टाग्राम के जरिए युवक से दोस्ती की। फिर प्यार के जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया। काफी समय लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शातिर युवती ने पीड़ित प्रेमी को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए ऐंठ लिए और दस लाख रुपए ओर देने की डिमांड की। लगातार मिल रहीं धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने बयानों के आधार पर युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि घाटगेट निवासी 28 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज कराया है कि वर्ष 2024 में युवती से इस्ट्राग्राम के मार्फत दोस्ती हुई थी। जिसके बाद युवती ने शादी का झांसा दिया और लिव इन रिलेशन में रहने लगी। जिसके बाद शातिर युवती ने पीड़ित को झांसा देकर दो लाख रुपए ले लिए। पीड़ित ने युवती पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
जिसके बाद शातिर युवती ने झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी और दस लाख रुपए की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर खुद के गुर्गे से जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर शातिर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















