कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकराईः एक महिला की मौत

0
254

जयपुर। आमेर थाना इलाके में शनिवार की सुबह एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसएमएस भिजवाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा हैं।

पुलिस के अनुसार हादसे शनिवार सुबह पौने छह बजे कूकस स्थित गोल्ड पैलेस के सामने हुआ था। जहां दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार मुख्य सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस रेफर किया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को मौके से हटाया।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कल्याणी के रूप में हुई है। जो घायल लक्ष्मण के साथ कार से शालीमार स्टेशन अलवर से जयपुर एयरपोर्ट जा रहे थे। वहीं घायल लक्ष्मण और कार चालक का उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here