बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत

0
170
A woman dies after being hit by an uncontrolled truck
A woman dies after being hit by an uncontrolled truck

जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में स्थित अम्बाबाड़ी के पास सोमवार एक ट्रक की चपेट में आने से कांवड़िए की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच सड़क दुर्घटना थाना (पश्चिम) कर रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

एएसआई रघुनंदन ने बताया कि सोमवार सुबह सवा चार बजे गैस कम्पनी का ट्रक बेकाबू हो गया था। उसने कांवड़ यात्री अशोक कुमार जांगिड़ (45) निवासी बैनाड़ रोड को टक्कर मार दी। जो जो बिजली विभाग में काम करते था। हादसे की जानकारी परिवार को दी गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार लोग अस्पताल पहुंचे। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव उनके हवाले किया गया। पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि हर साल की भांति मृतक अपने साथियों के साथ गलता तीर्थ से कावड़ लेकर बैनाड़ के लिए रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि रात को निकले थे।

सोमवार सुबह सवा चार बजे वह अम्बाबाड़ी के पास पहुंचे। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो, इसलिए अशोक जांगिड़ ने सभी को आगे कर खुद सबसे पीछे चलने लगा। इसी दौरान गैस एजेंसी का एक ट्रक ने बेकाबू होकर उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया,जिसे एसएमएस लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here