जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में एक विशेष समुदाय की महिला को उसके मोबाइल पर कॉल कर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक कहते हुए धक्का मार कर उसे घर से निकाल दिया।
एएसआई किशन सिंह ने बताया कि आदर्श नगर इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति उसके साथ मारपीट करता था। मारपीट करने के साथ ही टॉर्चर भी किया करता था। आरोप है कि नवम्बर-2025 में आरोपी पति ने उसको धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वो अपने पीहर आ गई।
इसी दौरान आरोपी पति ने पीड़िता के मोबाइल पर कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने गैर कानूनी तरीके से तलाक देने का आरोप लगाते हुए अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



















