जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दुकान में आगजनी की घटना का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि इस संबंध में थाना सांगानेर में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
पुलिस के अनुसार परिवादी छोटूलाल सैनी (34) निवासी सांगानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 जनवरी 2026 को उसकी पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते उसकी दुकान में आग लगा दी। घटना में दुकान में रखा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। परिवादी ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2008 में कविता सैनी से हुआ था। बाद में उसने अपना मकान पत्नी के नाम गिफ्ट डीड कर दिया। जुलाई 2023 से मकान को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी इसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी महिला ने दुकान के पीछे का गेट तोड़कर दुकान में आग लगा दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त हरि शंकर शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सांगानेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दुकान और घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर फुटेज खंगाले गए। जिसमें आरोपी महिला द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देना स्पष्ट हुआ। जहां साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी कविता सैनी (35) निवासी सांगानेर को गिरफ्तार कर लिया।




















