जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में घरेलू के चलते विवाहिता ने कूएं में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फेल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के एक बहादुर जवान ने करीब 150 फीट गहरे कुएं में नीचे जाकर विवाहिता की जान बचा ली। जिसके बाद पुलिस ने घायल विवाहिता को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया।
थानाधिकारी नवरतन धौलिया ने बताया की थाना इलाके में स्थित भंभोरी मीणों की ढाणी में रहने वाली घीसी देवी उर्फ सपना (45) पति छोटे लाल मीणा का देर रात घरेलू विवाद हो गया। जिसके बाद घीसी देवी दौड़ती हुई घर के बाहर आई और 150 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। घीसी देवी को कुएं में छलांग लगाते देख परिजनों ने शाोर मचाया। जिसके बाद आसपास के घरों में रहने वाले स्थानीय लोगे मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से कुएं में उतरने की अपील की।
लेकिन सभी ने कुएं में नीचे उतरने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बोरिंग मशीन मंगवाई और कालवाड़ थाने में तैनात कॉन्स्टेबल गोपाल लाल ने कुएं में नीचे उतर कर विवाहिता की जान बचा ली। बहादुर कॉन्स्टेबल गोपाल रस्सी बांधकर चारपाई की मदद से कुएं में नीचे उतरा और विवाहिता को बाहर निकाल लाया।
अंधेरे में रेस्क्यू करने में आई परेशानी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात की विवाहिता को बचाने के लिए अंधेरे का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू कार्य में लगी बोरिंग मशीन के चालक को भी अंधेरे के चलते मशीन चलाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन कॉन्स्टेबल गोपाल ने अंधेरे में बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के कुएं में नीचे उतरने के लिए रवानगी ले ली और विवाहिता को कुएं से बाहर निकाल लिया।




















