जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) और ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अशोक नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए महिला बंधन सांसी निवासी टोक को अवैध मादक पदार्थ बेचते पकडा है और उसके पास से 77 ग्राम गांजा और 2 ग्राम स्मैक जब्त की है और वहीं एक अवैध हथियार सहित एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
जिसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार एक देशी कट्टा, खाली कारतूस सहित एक बिना नम्बरी दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। इसके अलावा एक छह हजार रुपये का इनामी अपराधी सिद्धार्थ पारीक निवासी सेज को भी पकड़ा है।