जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने फियोक्रोमोसाइटोमा बीमारी से जूझ रही 50 वर्षीय झुंझुनू निवासी महिला का इलाज कर उसकी जान बचाने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ जैन के निर्देशन में यह सफल इलाज हुआ। डॉ. जैन ने बताया कि महिला के दाएं साइड एड्रेनल में 7 सेमी. बड़ा ट्यूमर था एवं लेफ्ट किडनी में गांठ थी, इसके साथ ही फियोक्रोमोसाइटोमा के चलते हार्मोन समस्या भी गंभीर थी और मरीज का बीपी भी अनियंत्रित हो चुका था।
ऐसे में चिकित्सको द्वारा सर्जरी करके गांठ निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण था। डॉ. सौरभ जैन की टीम ने बांयी ओर की किडनी गांठ को रोबोटिक तकनीक से निकाला एवं एड्रीनल की समस्या को भी ऑपरेट कर ठीक किया गया। दोनों समस्याओं को करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद ठीक किया गया। डॉ. जैन ने बताया कि ये समस्या जटिल थी एवं मरीज की जान जाने तक की संभावना रहती है लेकिन अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं एवं नवीनतम तकनीक से इसे ठीक किया जा सका।




















