जयपुर। बगरू थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर छीतरोली बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, टक्कर लगते ही महिला हवा में उछलकर सड़क पर गिरी और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। मृतका की पहचान उमा छाड़ीवाल निवासी नंदपुरा गांव के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। हादसे में पति को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और जाम हटाकर यातायात सुचारू कराया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।




















